राजस्थान के बहरोड विधायक बलजीत यादव ने नीमराणा के जापानी जॉन में बने 220 जीएसएस पर जाकर तीन जापानी कंपनियों की बिजली काट दी. विधायक का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने पर मैनें पहले ही कहा था कि चाहे कंपनियों की बिजली काटना पड़े हम काट देंगे. अब ऐसा ही किया, हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
विधायक ने कहा कि नीमराणा में 3 जापानी कम्पनियों की बिजली काट कर ग्रामीण क्षेत्रो में सप्लाई करवाई गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों की स्कूल परीक्षाएं चल रही हैं. और ऊपर से इतनी गर्मी है कि लोगों को बिजली ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आमजन को पहले बिजली मिलनी चाहिए इसलिए मैंने कंपनियों की बिजली काट दी.
चुपचाप खड़े रहे बिजली कर्मी
निर्दलीय बहरोड बलजीत यादव का कहना है कि बिजली निगम ग्रामीणों क्षेत्रों को नजरअंदाज कर रहा है और औद्योगिक इलाकों में बिजली सप्लाई कर रहा है. बता दें, जब विधायक बिजली काटने पहुंचे थे तो बिजली कर्मी चुपचाप देखते रहे. उन्होंने इसका विरोध भी नहीं किया. लेकिन विधायक के इस कदम के बाद से ही इलाके के उद्योगपतियों में डर पैदा हो गया है कि कहीं उनकी भी बिजली इस तरह से ना काट दी जाए.
संतोष शर्मा