Ajmer: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

अजमेर के पीसांगन में गर्भवती महिला शोभा देवी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पति शिवजी ने अपनी प्रेमिका रेखा के साथ मिलकर पत्नी की साफी से गला घोंटकर हत्या की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने मृतका की दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया और पूरे इलाके में मातम छा गया है.

Advertisement
हत्या के आरोप में प्रेमिका और पति गिरफ्तार हत्या के आरोप में प्रेमिका और पति गिरफ्तार

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में हुए गर्भवती महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति निकला, जिसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

मृतका शोभा देवी के पिता ने 15 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और जल्द ही सच्चाई सामने आ गई. जांच में सामने आया कि पति शिवजी और रेखा के बीच प्रेम संबंध थे. पत्नी शोभा इस रिश्ते के आड़े आ रही थी, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

Advertisement

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

पुलिस के अनुसार, शिवजी ने साफी से अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंट दिया और रेखा ने उसका साथ दिया. इस अपराध के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. रेखा को जेल भेज दिया गया है, जबकि शिवजी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस हत्या ने न सिर्फ एक महिला की जान ली, बल्कि दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया. अब उन बच्चियों का भविष्य अधर में लटक गया है. पीसांगन इलाके में इस हत्याकांड से गहरा शोक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement