Rajasthan: आबूरोड़ पर बाइक सवार झपटमारों का कहर, महिला का बैग छीना, CCTV में कैद हुई वारदात

सिरोही जिले के आबूरोड़ में बाइक सवार झपटमारों ने एक महिला का बैग छीन लिया. महिला बाजार से घर लौट रही थी तभी LIC ऑफिस के पास सुनसान सड़क पर वारदात हुई. झपट्टा इतना जोरदार था कि महिला गिर गई. घटना CCTV में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है.

Advertisement
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग छीना बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग छीना

राहुल त्रिपाठी

  • सिरोही,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड़ रिको थाना क्षेत्र में झपटमारी की एक घटना सामने आई है. देर शाम लगभग 8 बजे एक महिला जब बाजार से घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. यह वारदात एलआईसी ऑफिस के पास सुनसान सड़क पर हुई. झपट्टा इतना तेज था कि महिला लड़खड़ाकर गिर गई.

घटना की जानकारी देते हुए रिको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महिला रिको आवासीय कॉलोनी की रहने वाली है. वह बाजार से किराने का सामान लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही वह एलआईसी ऑफिस के पास पहुंची, बाइक सवार झपटमारों ने उसके पास से बैग छीन लिया और फरार हो गए.

Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना बैग

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक सवार संदिग्धों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है.

वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद 

गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में आबूरोड़ क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बाइक सवार बदमाश सूनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. इससे आम लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है. पुलिस प्रशासन पर अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement