राजस्थान: बूंदी में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, स्कूल के पीछे मिली लाश

राजस्थान के बूंदी जिले में 19 साल के युवक और 17 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. शुक्रवार सुबह उनके शव स्कूल के पीछे खेत में पेड़ से लटके मिले. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला बताया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • बूंदी,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

राजस्थान के बूंदी में 19 साल के युवक और 17  साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. शुक्रवार सुबह उनके शव खेत में पेड़ से लटके मिले. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. राजस्थान के बूंदी में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी से लटककर जान दे दी. घटना तलैरा थाना क्षेत्र के धनत्री गांव की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हृदयविदारक घटना 5 और 6 जून की दरमियानी रात की बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो एक पेड़ से लटकी दोनों की लाशें देखकर सनसनी फैल गई.

मृतकों की पहचान गांव के ही 19 साल के युवक और 17 साल की लड़की के रूप में हुई है. दोनों के शव गांव के सरकारी स्कूल के पीछे, एक नदी किनारे खेत में एक पेड़ से लटके मिले. तलैरा थाने के एसएचओ अजीत बगडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक लड़की के बारे में बताया गया कि वह स्कूल छोड़ चुकी थी. वहीं युवक स्थानीय स्तर पर काम करता था. दोनों गांव के ही निवासी थे और आपस में प्रेम संबंध की चर्चा पहले से थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अब तक किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश या दबाव की आशंका नहीं जताई है, फिर भी पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 (आत्महत्या के मामलों में पुलिस जांच और रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि मौत के पीछे की वास्तविक वजह सामने लाई जा सके.

इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे.  फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल, रिश्तेदारों से पूछताछ के आधार पर तथ्य इकट्ठा करने में जुटी है.


 

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement