Rajasthan: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 44 साल का शख्स, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

दौसा (Dausa) के मंडावरी में 44 वर्षीय व्यक्ति बोरवेल में गिर गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल, खुदाई का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स को बाहर निकालने में काफी समय लग सकता है.

Advertisement
JCB से किया जा रहा है खुदाई का काम. JCB से किया जा रहा है खुदाई का काम.

शरत कुमार

  • दौसा,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

राजस्थान के दौसा (Dausa) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंडावरी में 44 वर्षीय व्यक्ति बोरवेल में गिर गया. इस घटना से सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, खुदाई का काम चल रहा है. व्यक्ति को बाहर निकालने में काफी समय लग सकता है.

जानकारी के मुताबिक, गांव टोडा ठेकला में रहने वाला 44 वर्षीय हेमराज गुर्जर अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान मिट्टी का ढेर ढह गया, जिससे वह 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने बताया कि युवक करीब 32 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. शाम चार बजे ग्रामीणों ने सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बोरवेल में गिरने के बाद 30 फीट की गहराई में जा फंसा शख्स, 1.30 घंटे में बाहर निकाला, लेकिन नहीं बची जान

मिट्टी ढीली होने से ढहने का बना हुआ है खतरा

मौके पर जेसीबी से खुदाई शुरू कर दी गई है. मिट्टी ढीली होने से ढहने का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार हेमराज जीवित है. उसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल खुदाई का काम चल रहा है. युवक को बाहर निकालने में काफी समय लग सकता है. फिलहाल 44 वर्षीय युवक को बोरवेल से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कैमरे में नजर आई बोरवेल में फंसी बच्ची, बुरी तरह कसमसाती दिखी... दौसा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, VIDEO

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement