राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोटपूतली के किरतपुरा में तीन साल की बच्ची चेतना 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. ऑक्सीजन पाइप डालकर बच्ची को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई चेतना. 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई चेतना.

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

राजस्थान के जयपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी. चेतना मामक तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. सूचना मिलते ही सरुंड थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. 

घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे से 10 किलोमीटर अंदर बढ़ियाली ढाणी की है. दरअसल, बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और पाया कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. बताया जा रहा है कि चेतना के पिता भूपेंद्र चौधरी ने दो दिन पहले बोरवेल से प्लास्टिक का पाइप निकाला था, लेकिन बोरवेल को ढंकने की जगह खुला छोड़ दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बोरवेल में फंसे आर्यन की मौत, रेस्क्यू के सभी प्रयास रहे नाकाम... 56 घंटे बाद Hook से बाहर खींचा गया

घटना की जानकारी मिलते ही सरुंड थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप डाला गया है और पास में खुदाई कर बच्ची को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. घटना ने क्षेत्र में लोगों को झकझोर दिया है और प्रशासन ने ऐसे खुले बोरवेल्स को लेकर चेतावनी जारी की है. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement