जयपुर एयरपोर्ट से लौटते समय भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

सीकर में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अनिल माहला दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे लेने के लिए कृष्ण जाखड़ और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर गए थे. तीनों एयरपोर्ट से वापस सीकर लौट रहे थे, उसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से भिड़ गई.

Advertisement
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

राजस्थान के सीकर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 29 साल के अनिल माहला और उसके चचेरे भाई कृष्ण जाखड़ के रूप में हुई है. वहीं, कृष्ण का मित्र श्रवण इस हादसे में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीकर स्थित एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

राशीदपुरा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल माहला दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे लेने के लिए कृष्ण जाखड़ और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर गए थे. तीनों एयरपोर्ट से वापस सीकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रशीदपुरा गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही अनिल और कृष्ण की मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि तेज रफ्तार और कंटेनर का सड़क किनारे खड़ा होना हादसे की वजह बनी. फिलहाल मामले की जांच जारी है और कंटेनर चालक की पहचान कर उसे खोजा जा रहा है.

Advertisement

गांव में इस दुर्घटना की खबर फैलते ही मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और सड़क किनारे खड़े वाहनों से दूरी बनाए रखें.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement