राजस्थान के करौली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कर्जदार से परेशान होकर किसान ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किसान ने 12 साल पहले साढ़े तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था. साहूकार ने ब्याज लगाकर 2 करोड़ रुपये मांग लिए. इससे तनाव में आकर किसान ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने साहूकर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक किसान के बेटे हरिचरण ने पुलिस को बताया कि मंगलवार साहूकार भरोसी अपनी पत्नी के साथ घर आया और पिताजी को गालियां देने लगा. जोर-जोर से बोलने लगा कि कर्ज नहीं चुका सकते हो तो आत्महत्या कर लो. साहूकार के ऐसा करने से पूरा घर तनाव में आ गया था.
हरिचरण ने बताया कि उनके पिता ने कई बार रुपये दिए हैं. इसके अलावा खेतों में जो फसल पैदा हुई, वो भी साहूकार तक पहुंचाई गई. बावजूद इसके साहूकार ने मनगढ़ंत तरीके से ब्याज पर ब्याज लगाकर 2 करोड़ रुपये का बकाया दिखा दिया. इस दौरान साहूकार को पिताजी ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वो अपनी ही बात बोलता रहा. इससे परेशान होकर पिताजी ने आत्महत्या की.
हरिचरण ने बताया कि उसके पिता कर्ज चुकाने के लिए 18 बीघा जमीन भी साहूकार के नाम करने को तैयार थे. लेकिन वो पूरी 30 बीघा जमीन और घर हड़पना चाहता था. इस घटना से पूरे गांव में गुस्सा है. ग्रामीण आरोपी साहूकार के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
गोपाल लाल माली