भारतीय नौसेना में अफसर कुलभूषण जाधव के पाकिस्तान में पकड़े जाने और जासूसी के आरोप में सजा-ए-मौत दिए जाने पर भारत में काफी उबाल है. कुलभूषण का मुद्दा देश की संसद में भी उठ चुका है. इस बीच आज तक ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित से कुलभूषण समेत भारतीय उपमहाद्वीप के भीतर पनपने वाले आतंकवाद पर कई तीखे सवाल किए. पाकिस्तान का कसाब, हाफिज सईद और कुलभूषण को लेकर क्या स्टैंड हैं. देखें पूरा साक्षात्कार...