कोरोना के एक वायरस ने पूरी दुनिया को नचा दिया है. कोरोना का तांडव दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है. ऐसे में अगर कोई एक शख्स है जो दुनिया की दिल खोलकर मदद कर रहा है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. चाहे अमेरिका हो या ब्राजील या श्रीलंका, सभी देश पीएम मोदी की मदद से भावविह्वल हैं. दुनिया के तमाम देश दूसरे देशों से मदद मांग रहे हैं, लेकिन कोई मदद मिल नहीं रही. सबसे बड़ी विश्व शक्ति होने का दम भरने वाला अमेरिका भी कोरोना से हांफने लगा. वहां मरने वालों का आंकड़ा 14 हजार 800 को पार कर चुका है. ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांग रहे हैं. इंसानियत का तकाजा देख पीएम मोदी ने मदद की तो ट्रंप ने इस एहसान का इजहार किया. विशेष में देखें कैसे दुनिया के कई देशों की मदद कर रहे हैं पीएम मोदी.