उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले आठ सालों के कार्यकाल में हुए पुलिस एनकाउंटर के आंकड़ों पर सियासी घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर बेटे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो तय मानिए कि अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा, छोड़ेगा नहीं'.