पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और कई अन्य प्रमुख सड़कें बंद कर दी गईं हैं. पहाड़ी जिलों में स्कूलों को भी एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे वहां के मौसम का तापमान काफी कम हो गया है. मैदानी इलाकों में बारिश के बाद शीतलहर बढ़ गई है, जिसके कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.