भारत के हिमालयी क्षेत्रों में इस बार नवंबर और दिसंबर के बजाय जनवरी के अंत में भारी बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर इस सीजन की पहली और सबसे बड़ी बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को प्रभावित किया है. कई जगहों पर पर्यटक बर्फीले तूफान और भारी बर्फबारी में फंस गए, जिन्हें स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने समय रहते बचाया. शिमला, मनाली, मंडी सहित कई इलाकों में बर्फबारी ने दृश्य को मनमोहक बना दिया.