देश में मानसून की मार जारी है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है. हिमाचल में मनाली, कुल्लू, चंबा, लाहौल, किन्नौर और मंडी जैसे इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं, नदियां उफान पर हैं. ओल्ड मनाली का पुल ढह गया है और कुल्लू-मनाली हाईवे कई जगह से टूट गया है. जम्मू-कश्मीर में तवी नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद भारतीय सेना ने युद्धस्तर पर बेली ब्रिज का निर्माण किया.