यूं तो कोरोना से पूरी दुनिया ही आज डरी हुई है लेकिन चार देशों का हाल इतना बुरा है कि उनमें मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच चुकी है . इनमें अमेरिका का हाल सबसे बुरा है. वो देश आज ऐसे खतरनाक मोड़ पर खड़ा है जिसमें एक तरफ कोरोना का कुआं है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी और खस्ता इलाज की खाई. कोरोना के अनजाने अनदेखे वायरस ने दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति को आज घुटनों के बल पर खड़ा कर दिया है. वहां लोगों के दामन में मौत पसरी है और आंखों में एक डरावना भविष्य. अमेरिका में कोरोना का ऐसा काल टूटा जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा लोग ही नहीं मरे बल्कि दो करोड़ बीस लाख लोग बेरोजगार हो गए, संकट रोजी रोटी पर आ गया. इसके लिए बाजार खोलने के लिए लोग खुद दुहाई दे रहे हैं लेकिन उस पर भी चुनावी राजनीति का साया मंडरा रहा है, और साया मंडरा रहा है राष्ट्रपति ट्रंप पर लापरवाही बरतने के आरोपो का. इसको कोई छेड़ देता है तो वे तिलमिला उठते हैं. देखें ये रिपोर्ट.