ऊंची दुकान फीका पकवान, नाम बड़े और दर्शन छोटे. इस वर्ल्ड कप में ये कहावतें इंग्लैंड टीम पर फिट होती हैं. कहने को डिफेंडिंग चैंपियन है पर बस कहने को की. अगर इंग्लैंड का हाल देखें तो क्या बड़ा विरोधी, क्या छोटा विरोधी, हर किसी के सामने घुटने टेक रही है ये टीम. विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए विशेष रिपोर्ट.