अब भारत टी 20 क्रिकेट का नया बादशाह है. 17 साल पहले टी 20 वर्ल्ड कप जीता था और अब ये मौका दोबारा आया है. मैच हाथ से निकलता जा रहा था। 177 रनों का लक्ष्य चेज कर रही द. अफ्रीका टीम मंजिल के करीब पहुंचती जा रही थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के हौसले का असर ऐसा हुआ कि इतिहास रच गया. देखें वीडियो.