साल 2025 की अक्षय तृतीया को ज्योतिष के दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन एक ऐसा योग बन रहा है जो 24 वर्षों में दोबारा बन रहा है. कार्यक्रम में अक्षय तृतीया के महत्व, पूजा विधि, धन प्राप्ति के मंत्र व उपाय और दान की महत्ता के साथ 12 राशियों का दैनिक राशिफल जानिए.