अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. राममंदिर के लिए रामलला की मूर्ति का भी चयन कर लिया गया है, जो 51 इंच की है. गर्भगृह में रामलला बाल स्वरूप में विराजेंगे. प्रभु श्रीराम की वापसी हो रही है ऐसे में हनुमानगढ़ी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योंकि भगवान राम की अनुपस्थिति में वे यहीं से अयोध्या की रक्षा करते थे.