रविवार और सोमवार ये दोनों दिन तीन सूबों के लिए अहम है. कल और परसों तक राजस्थान, छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश में सीएम की तस्वीर साफ हो जाएगी. राजस्थान, छतीसगढ में कल ही केंद्रीय पर्यवपेक्षक जा रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश में सोमवार को पर्यवेक्षक जाएंगे. सईद अंसारी के साथ देखें बड़ी खबरें.