हरियाणा कैडर के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की मौत के बाद चंडीगढ़ पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर समेत 15 वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप हैं. पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को लिखी अपनी शिकायत में कहा है कि हरियाणा के DGP और रोहतक के एसपी ही ‘वो दोनों हैं जिन्होंने उनकी मौत को या उनको मौत जो गले लगाया उसको ट्रिगर किया’. इसके बावजूद, चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज 21 पन्नों की FIR में आरोपियों के लिए बना कॉलम नंबर सात खाली छोड़ दिया गया है.