सियासत भी खेल ही है जहां जीत के लिए हर दांव चले जाते हैं. विरोधी को हराने के लिए तमाम तिकड़म अपनाए जाते हैं. राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही हुआ. कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री की कवायद में हर खेल खेला गया. सियासत में बदलाव की बानगी जयपुर में पोलो मैदान पर भी दिखी जहां गहलोत गुट के मंत्री खेलते-खेलते मैदान में धड़ाम हो गए. कुछ उसी तरह जैसे दिल्ली की सख्ती के बाद विधायकों के तेवर ढीले पड़ गए. राजीव ढौंडियाल के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य खबरें.