अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें रूबी नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के किचन में ही दफना दिया गया और ऊपर से टाइल्स लगा दी गईं, ताकि किसी को शक न हो. यह पूरी साजिश तब सामने आई जब एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर की तलाशी ली और किचन के फर्श की खुदाई की.