सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर असम पुलिस और सिंगापुर पुलिस की जांच रिपोर्टों में आई भिन्नता को विस्तार से बयां करता है. जुबीन गर्ग का मर्डर या हादसा यह मामला कोर्ट में लंबी सुनवाई और विवाद का विषय बना हुआ है. सिंगापुर की क्रोनर कोर्ट की रिपोर्ट में जुबिन की मौत को हादसा बताया गया है, वहीं असम पुलिस ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. देखें वारदात.