बलात्कारी राम रहीम को 15वीं बार पैरोल मिली है. अपनी सजा के शुरुआती 8 साल में गुरमीत राम रहीम एक साल से ज्यादा वक्त जेल से बाहर रहा है. आखिर गुरमीत में ऐसी कौन सी खूबी है, जो वैसे ही अपराधी आसाराम में नहीं.