केरल की एक जिला अदालत ने 24 वर्षीय ग्रीष्मा को अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या करने के लिए फांसी की सजा सुनाई है. उसने बॉयफ्रेंड को कीटनाशक मिलाआयुर्वेदिक मिश्रण पिलाकर 2022 में उसकी हत्या कर दी थी. अदालत ने इस हत्या को 'बेहद क्रूर, अमानवीय और घिनौना' बताते हुए कहा कि इसने समाज के सामूहिक विवेक को झकझोर दिया है. लेकिन इस केस में ऐसा क्या था कि कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना?