तो आखिरकार निर्भया के गुनहगारों की फांसी की नई तारीख आ ही गई. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुकेश, पवन, अक्ष्य और विनय की मौत के लिए मंगलवार 3 मार्च सुबह छह बजे का वक्त मुकर्रर किया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने इससे पहले 22 जनवरी और एक फरवरी के लिए डेथ वॉरंट जारी किया था. अब तीन मार्च का ये तीसरा डेथ वॉरंट क्या आखिरी डेथ वॉरंट साबित होगा या फिर इस बार भी फांसी टलेगी?