बाबा राम रहीम जेल में थे और उसी जेल में उन्हें कहा गया कि अब अगले 20 साल तक आप यहीं रहेंगे. इस फैसले के आते ही तमाम धड़कनें एक बार फिर तेज हो गई थीं. शुक्रवार का मंज़र सोमवार को कहीं फिर ना दिख जाए? पर शुक्र है ऐसा कुछ हुआ नहीं. हालांकि बाबा राम रहीम और उनके भक्तों ने अपनी तरफ से तो पूरा इंतजाम कर रखा था कि जहां फैसला बाबा को कड़ी सजा सुनाई जाए और वहीं दो-दो राज्यों को हिंसा में झोंक दिया जाए. इस काम के लिए बाबा के भक्तों ने बनाई थी 'कुर्बानी ब्रिगेड'.