पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा छह जनवरी को हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली, बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती रूप से इसे खुदकुशी बताया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका जताई गई. मामले की जांच SIT को सौंप दी गई है. पुलिस की लापरवाही और अंतरिम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. परिवार ने हॉस्टल की संदिग्ध गतिविधियों और पैसे के ऑफर का भी आरोप लगाया है. मामला अभी भी विवादों में है.