दुनिया के सबसे बड़े आतंकी बगदादी ने एक वीडियो जारी कर अपनी नई तैयारी का खुलासा किया है. ये तैयारी है इराकी और कुर्दिश सेना के जवानों को छुपरकर गोली मारने की. और बगदादी के इस मिशन को पूरा कर रहे हैं वो निशानचीन जिन्हें बगदादी ने अपने बुरे वक्त के लिए तैयार किया था और बचा कर रखा था.