भारत के अंदर बैंकों के बाहर आजकल एक और भारत खड़ा नजर आता है. लोग नए नोटों के लिए लंबी कतारों में घंटों खड़े होने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. नए नोटों को बाजार में आए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि नकली नोट लोगों के हाथों में आ गए हैं.