उत्तर प्रदेश के संभल से एक बीमा घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसे 'जामताड़ा पार्ट टू' कहा जा रहा है. इसमें एक गिरोह बीमार व्यक्तियों, मृत व्यक्तियों और कुछ मामलों में स्वस्थ लोगों की हत्या कर उनके नाम पर बीमा की रकम हड़पता था. इस नेटवर्क में सरकारी कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, बैंक कर्मियों और बीमा कंपनी के कर्मचारियों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं.