पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात उनके अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह अपार्टमेंट गांधी मैदान पुलिस स्टेशन से महज 400 मीटर की दूरी पर है. चश्मदीदों के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 2 घंटे लगे, हालांकि बिहार के डीजीपी ने कहा, "तो ये पूरे प्रकरण में करीब 50 मिनट विलंब हुआ है."