राजस्थान के चुरु के भैंसाली गांव में 28 दिनों के अंदर-अंदर एक घर में तीन लोगों की बेहद रहस्यमयी अंदाज में मौत हो जाती है. और फिर तीसरी मौत के बाद उससे भी अजीब एक सिलसिला शुरू होता है. एक ऐसा सिलसिला जिसकी चर्चा इस घर से निकल कर पहले पूरे राज्य और फिर देश के अलग-अलग हिस्सों में होने लगती है.