सीमा ने बिल्कुल पागल बना रखा है. यूपी पुलिस, एटीएस, आईबी समेत तमाम एजेंसियां उसका सच जानने की कोशिश कर रही हैं. यूपी एटीएस लगातार दो दिनों से उससे पूछताछ कर रही है और सीमा है कि कभी अपने आशिक सचिन के साथ रील्स बना रही है, तो कभी उसके परिवार वालों के साथ ठुमके लगा रही है. देखिए वारदात.