राजस्थान के जैसलमेर में 2018 में आयोजित इंडिया बाइक रैली में हिस्सा लेने बेंगलुरु से आए इंटरनेशनल बाइक रेसर अस्बाक मौन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में फरार चल रही अस्बाक मौन की पत्नी सुमेरा परवेज को साइबर सेल की मदद से बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में इस मामले में बेंगलुरु के संजय कुमार और विश्वास एसडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. देखें वारदात.
Nearly four years after the mysterious death of a Kerala-based biker in Rajasthan's Jaisalmer, police have arrested his wife on murder charges. Two people, allegedly the couple's friends, were held in the case earlier.