मुंबई के पवई में स्थित आरए स्टूडियो में एक यूट्यूबर रोहित आर्या ने 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आरोपी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए कहा, 'तुम्हारी तरफ से जरा सी भी गलती मुझे इस पूरी जगह को आग लगाने के लिए मजबूर कर सकती है… बच्चे बेवजह हर्ट होंगे'.