लखनऊ विधानपरिषद के सभापति के 24 साल के जवान बेटे की लखनऊ में उन्हीं के घर में देर रात मौत हो जाती है. सुबह-सुबह पुलिस घर पहुंचती है पर मां पुलिस को ये कह कर भेज देती है कि बेटे को रात को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि गला घोंटने की वजह से हुई है. मां पकड़ी जाती है. कत्ल की बात भी कबूल कर लेती है. मगर फिर चंद घंटे के अंदर ही वो कहती है कि बेटे का कत्ल उसने नहीं बल्कि किसी और ने किया है, और यहीं से लखनऊ पुलिस की उलझन शुरू हो जाती है. देखें वीडियो.
The death case of UP Legislative Council Chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet Yadav took a new turn.