तीन साल आठ महीने पहले ऋषिकेश में जिस अंकिता भंडारी का कत्ल हुआ था उसी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मुहिम एक बार फिर से शुरू हो गई है. अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड में जगह- जगह लोग सड़कों पर उतर आए हालांकि आठ महीने पहले कोटद्वार की एक अदालत ने अंकिता मर्डर केस में तीन लोगों को उम्रेकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया पर आए एक Audio और वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि अंकिता मर्डर केस के पीछे एक VVIP नेता का हाथ है.