इस्लामिक हुकूमत और बढ़ती आर्थिक तंगी के बीच ईरान में विरोध प्रदर्शन लगातार गहराते जा रहे हैं. इन प्रदर्शनों में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और दस हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी जेल में बंद हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि ईरान ने कुछ प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा दी है. इस उथल-पुथल के दौरान अमेरिका ने ईरान को धमकी देते हुए 50 संभावित टार्गेट की हिट लिस्ट जारी की है. यह ईरान के लिए अब तक का सबसे बड़ा इम्तिहान माना जा रहा है.