दिल्ली पुलिस ने चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ़ बाबा पार्थसारथी को आग्रा के एक होटल से गिरफ्तार किया है। बाबा पर अपने ही मनेजमेंट इन्स्टिट्यूट की छात्राओं के यौन शोषण, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अश्लील मैसेज भेजने के गंभीर आरोप हैं। 17 लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें से 16 ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। बाबा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल के कमरों में हिडन कैमरे लगाए और छात्राओं को ब्लैकमेल किया। पुलिस ने बाबा को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। शिकायत पत्र 300 से ज्यादा पन्नों का है। बाबा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदलते हुए मथुरा, वृंदावन और आग्रा में छुपा था। श्री श्री शारदा पीठम ने बाबा से सभी संबंध खत्म कर लिए हैं। पुलिस अब बाबा से पूछताछ कर रही है कि वह यह सब कैसे करता था।