रूस और यूक्रेन के बीच कोई मुकाबला नहीं है. फिर भी इन दोनों देशों की वजह से पूरी दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के अंदेशे से सहमी हुई है. य़ूक्रेन की सीमा को चारों तरफ से जिस तरह से रूस के एक लाख सैनिकों ने टैंक, तोपों, ड्रोन, परमणु हथियारों से लैस मिसाइलों और हथियारों से घेर रखा है; उसे देखे हुए कहा जा सकता है कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. बस यूं समझ लीजिए कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया तो दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध से कोई नहीं बचा सकता. देखें वारदात.