ग्रेटर नोएडा की निक्की की मौत एक पहेली बनी हुई है. निक्की की मौत खुद जलने से हुई, जलाई गई या सिलेंडर फटने से, यह सवाल अब भी बरकरार है. निक्की की बहन के बयान, वीडियो फुटेज और अस्पताल के डॉक्टर-नर्स के बयान में विरोधाभास है. निक्की के पति, सास, ससुर और जेठ जेल में हैं. पुलिस अब तक निक्की का मोबाइल फोन नहीं ढूंढ पाई है.