नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके का पूरा सच सामने आ रहा है. फरीदाबाद के एक घर से बरामद तीन सौ साठ किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री को कश्मीर लाया गया था. ये विस्फोटक पुलिस के निगरानी में थाने के अंदर रखे गए थे, जो घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है. 14 नवंबर की रात बारूद की सैंपलिंग के दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कईजख्मी हुए. जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट अकेले विस्फोटक नहीं होता, लेकिन लिक्विड रसायनों के साथ मिश्रण या स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी से इस प्रकार का हादसा हो सकता है. देखें वारदात.