गोवा के काबो-डी-रामा इलाके में राजबाग बीच पर हुए हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. एक फाइव स्टार होटल के मैनेजर गौरव कटियार ने अपनी पत्नी दीक्षा गंगवार को समंदर में डुबोकर मार डाला. इसके बाद में इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन एक वीडियो ने उसकी साजिश विफल कर दी. वारदात में देखें इस सनीसनीखेज मर्डर की कहानी.