तमिल सीरियल्स और रियलिटी शोज़ की जान, अपने आप में अदाकारी का कंप्लीट पैकेज. जब वो धुन पे नाचती थी तो डांसर बन जाती थी, जब वो किसी किरदार में आती थी तो अदाकार बन जाती थी और जब वो ज़ाति ज़िंदगी में किसी से मिलती, तो उसे बस अपना बना लेती थी. ऐसी थी वीजे चित्रा. इसी वीजे चित्रा ने जब लॉक डाउन के बीच अगस्त के महीने में अपने होनेवाले हमसफ़र हेमनाथ का हाथ दुनिया के सामने थामा, तो चित्रा के लाखों चाहनेवालों ने अपना दिल थाम लिया लेकिन अचानक 9 दिसंबर को वो हो गया, जो किसी ने सोचा नहीं था. इस पर देखें वारदात.