आपने कई सारे ठग देखें हैं, लेकिन ऐसे ठग नहीं देखे होंगे. ऐसे ही ठग हैं सुकेश चंद्रशेखर और उसकी फिल्म स्टार बीवी लीना मारिया पॉल. सुकेश फिलहाल सलाखों के पीछे है. जबकि उसकी बीवी एजेंसियों की रडार पर. बाकी दुनिया की नज़र में ये दोनों बड़े बिज़नेसमैन और सिने स्टार हों, लेकिन ईडी समेत तमाम एजेंसियों की नज़र में ये एक ऐसी महाठग जोड़ी है, जो ना सिर्फ़ अमीर लोगों को टार्गेट करती है, बल्कि कुछ ऐसे करती है कि लुटनेवाले को पता ही नहीं चलता कि वो कब बर्बाद हो चुका होता है. पुलिस की मानें तो सुकेश तो ख़ैर ठगी करता ही है, उसकी बीवी मारिया ठगी के साथ-साथ फिल्में भी करती हैं. वो साउथ की कई फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड हिट मद्रास कैफ़े में भी काम कर चुकी है. देखें वीडियो.
India had witnessed several thugs in past but never seen like Sukesh Chandrashekhar and his film star wife Leena Maria Paul. Sukesh is currently behind bars and his wife on the radar of agencies. The couple usually uses to con the rich rich people. According to the police. According to the police, Sukesh wife Maria also works in films. She has worked in many South films along with Bollywood hit Madras Café, Watch video,.