कल बकरीद का त्योहार है. और त्योहार से पहले कुर्बानी पर सियासी तनातनी छिड़ी है. कई धर्मगुरुओं और बीजेपी नेताओं ने बकरीद पर कुर्बानी का विरोध किया है. कई नेताओं ने कुर्बानी के खिलाफ धमकी भरे अंदाज में बयान दिया है और इन्हीं बयानों ने बकरीद से पहले सियासी ताप बढ़ा दिया है. देखें विशेष.