दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में एक क़त्ल के लिए जो साजिश रची गई, उसमें बाकायदा कातिलों का ऑडिशन लिया गया. उनकी आवाज रिकॉर्ड की गई. और जिस क़त्ल के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जाएं, वो साजिश कैसी होगी, ये समझना मुश्किल नहीं है. देखें वारदात.