अंकिता भंडारी मर्डर केस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. इस केस में अंकिता के परिवार और आंदोलनकारियों की मांग पर पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अंकिता के पिता ने सीबीआई जांच के साथ-साथ उस वीवीआईपी नेता के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की मांग की है जो केस से जुड़ा बताया जा रहा है. देखें वारदात.